ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

अनूप जलोटा की होगी भजन संध्या, शिक्षकों का होगा सम्मान

 इंदौर । इंदौर शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम 4 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर भजन गायक अनूप जलोटा की भजन संध्या और शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए यादव समाज की बैठक और भागवत कथा का आयोजन भी होगा। झूला महोत्सव और चातुर्मासिक प्रवचनमाला होगी।

– आठ वर्षों के अंतराल से छत्रीबाग रामद्वारा पर अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य, जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज का चातुर्मास के लिए आगमन हुआ। प्रतिदिन उनके प्रवचन सुबह 8.30 बजे से होंगे। इस अवसर पर संप्रदाय के अन्य संतों के प्रवचन भी होंगे।

– संस्था देवपथ द्वारा वृद्धजनों के लिए निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लालाराम नगर स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें आंखों के विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी। शिविर में 500 मरीजों के उपचार का लक्ष्य रखा गया है। मोतियाबिंद आपरेशन की भी व्यवस्था की गई है।

– सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गणेश मंदिर परिसर नंदानगर में किया जा रहा है। कथा देवकृष्णदासी आरती दुबे के मुखारविंद से दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसमें प्रसंग अनुसार उत्सव मनाए जाएंगे। पंडाल में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था की गई है।

– शिक्षक के सम्मान में यदि हमें थोड़ा भी सहयोग करने का मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए। आज यही अवसर विचार प्रवाह साहित्य मंच शाम 5 बजे प्रेस क्लब में देगा। यहां शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह हो रहा है। इसमें शिक्षा और साहित्य दोनों में योगदान देने वाले 25 मनीषी सम्मानित होंगे।

– गुमाश्ता नगर स्थित तिरुपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान में 20 दिवसीय झूला महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन भगवान की अलग-अलग लीलाओं के झूले सजाए जाएंगे। महोत्सव में 7 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे झूला दर्शन होगा।

– भक्ति रस का आनंद लेने का आज एक सुनहरा मौका आपको रवींद्र नाट्यगृह में मिलेगा। रात 8 बजे यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के उपलक्ष्य में इस्कान मंदिर इंदौर द्वारा अनूप जलोटा की भजन संध्या आयोजित की जा रही है। यहां पहुंचकर भगवान कृष्ण के भजनों का आनंद ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button