एलआइजी चौराहे पर पुलिस चेकिंग प्वाइंट के पास डिलीवरी इंचार्ज से लूटे ढाई लाख रुपये

इंदौर। इंदौर में पुलिस चेकिंग प्वाइंट के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने कन्फेशनरी कंपनी के डिलीवरी इंचार्ज को लूट लिया। रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहे दो इंचार्ज पर बदमाशों ने हमला बोला और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। एलआइजी चौराहे पर पुलिस चेकिंग करती है। एडीसीपी और एसीपी चौराहे पर ही पुलिसवालों को एकत्र कर निर्देश देते हैं।
घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे श्रीनगर एक्सटेंशन में सांची पाइंट के समीप की है। पुलिस ने फरियादी अमित पंवार निवासी घोड़ा डोंगरी बैतूल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अमित रजनीगंधा और पल्स चाकलेट कंपनी में डिलीवरी इंचार्ज है। सोमवार को अमित और उसका दोस्त जतिन रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहे थे। दोनों बाइक से आ रहे थे और रुपयों से भरा बैग टंगा हुआ था। बैग में कलेक्शन के ढाई लाख रुपये थे।
बाइक के आगे अड़ा दी बाइक
जैसे ही अमित और जतिन सांची पाइंट के समीप पहुंचे, बाइक पर आए दो बदमाशों ने अमित की बाइक के आगे बाइक लगा दी। एक बदमाश ने चाकू निकाला और मारपीट करने लगे। एक आरोपित ने अमित के सिर पर कड़े से वार किया। आरोपित जतिन के पास टंगा बैग लेकर फरार हो गए। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, पुलिस को आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। संदेहियों को हिरासत में लिया है।