जबलपुर के मदन महल थाने का एसएचओ महिला को दे रहा धमकी

जबलपुर। हनुमानताल इलाके में रहने वाली महिला को फर्जी पुलिस बनकर वॉट्सएप कॉल के जरिए धमकाने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने खुद को मदन महल थाने का एसएचओ बताया और रुपयों की मांग की। मामले की शिकायत महिला ने हनुमानताल पुलिस से की है। पुलिस नम्बर के आधार पर आरोपित का पता लगा रही है।
पुलिस ने बताया कि हनुमानताल लाल कुआं निवासी विवेक अग्रवाल की पत्नी अभिलाषा के फोन पर सुबह वॉट्सएप कॉल आया। अभिलाषा ने कॉल रिसीव किया, तो बात करने वाले ने खुद को मदन महल थाने का एसएचओ बताया और कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपित ने महिला से रुपयाें की मांग की। अभिलाषा ने शिकायत पूछी, तो कथित एसएचओ उन्हें डांटने लगा। अभिलाषा ने पति को यह बात बताई। विवेक ने उक्त नम्बर कॉल किया, तो आरोपित ने विवेक से भी बत्तमीजी की। इतना ही नहीं परिवार के अन्य मोबाइल फोन पर भी मैसेज भेजे।