MP में अजीब घटना शराबी युवक के ऊपर से गुजर गई कालका एक्सप्रेस बाद में उठ खड़ा हुआ

हरदा। शराब के नशे में एक युवक ट्रेक पर लेट गया और उसके ऊपर से यात्री ट्रेन गुजर गई। ट्रेन जैसे ही आगे निकली शराबी युवक उठकर खड़ा हो गया। युवक को कुछ भी नहीं हुआ। मामला स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक दिन पहले का है, जिसका बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है।
जिसने भी यह वीडियो देखा वह दंग रह गया। पूरी ट्रेन धड़धड़ाते हुए युवक के ऊपर से निकल गई। यह दृश्य देख स्टेशन पर खड़े यात्री भी सन्न रह गए। बाद में शराबी युवक को स्टेशन से बाहर किया गया। जो ट्रेन युवक के ऊपरसे गुजरी वह कालका सुपरफास्ट क्रमांक 22455 बताई गई।
हालांकि रेलवे अधिकारी अभी खुलकर नहीं बोल रहे हैं कि ट्रेन कौन सी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन आने से पहले युवक ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन के गुजरने के बाद युवक फिर खड़ा हो गया और उसे कुछ नहीं हुआ।
स्टेशन मास्टर आरपी राय ने बताया कि मंगलवार शाम युवक ट्रैक पर लेट गया। इसी दौरान उसके ऊपर से यात्री ट्रेन गुजर गई हालांकि उसे कुछ नहीं हुआ। जैसे ही ट्रेन गुजरी वहां मौजूद लोगों ने उसे फटकार लगाकर भगा दिया। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है।
जिम्मेदारों को नहीं लगी भनक
इस मामले की भनक जीआरपी या आरपीएफ को नहीं लगी। जबकि दोनों के थाने रेलवे स्टेशन पर ठीक आमने सामने ही हैं। गुजरने के बाद लोगों ने शराबी युवक को फटकार गई। लोगों ने इस घटना का 54 सेकंड का वीडियो बहुप्रसारित अब हो रहा है।
उठ रहे सुरक्षा पर सवाल
रेलवे स्टेशन पर पहले भी कई बार सुरक्षा को लेकर चूक सामने आ चुकी है। कई बार ट्रेनों के सामने मवेशी आ चुके हैं। इसके अलावा अब यह घटना होने से स्टेशन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे को इस ओर ध्यान देना चाहिए।