ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

इंसानों ही नहीं अब पेट्स के लिए भी स्पा सेंटर मिलता है कूल माहौल

ग्वालियर। स्पा ऐसी जगह जहां खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही शरीर को रिलेक्स भी दिया जाता है। माडर्न जमाने में हर छोटे-बड़े शहर में स्पा का चलन शुरू हो चुका है। कई माल्स में भी इंसानों के लिए स्पा खुले हुए हैं, लेकिन अब शहर में पेट्स के लिए स्पा तैयार कराया गया है। इसमें आप अपने डाग को ले जाकर न सिर्फ उनकी ग्रूमिंग करा सकते हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती को और निखार सकते हैं। यहां पेट्स के लिए नामी-गिरामी कंपनियों के कास्मेटिक आइटम्स भी उपलब्ध हैं और उनकी पिकनिक का भी पूरा इंतजाम है।

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) अकादमी टेकनपुर के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर आफ डाग से रिटायर्ड हवलदार दिनेश जादौन ने पिछले दिनों सिरोल इलाके में मैक कैनाल ट्रेनिंग सेंटर खोला था। यहां पैट हास्टल में डाग्स के आराम की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। उनके लिए आरओ वाटर से लेकर खेलने के लिए प्ले ग्राउंड, खिलौनों के अलावा केज एरिया में डक्ट कूलर की व्यवस्था भी है। हाल ही में इस सेंटर में पैट स्पा की सुविधा भी शुरू की गई है।

दिनेश जादौन के अनुसार इस सेंटर में डाग्स के लिए अलग से बाथिंग एरिया तैयार किया गया है। इसमें पहले उनके कोट की ब्रशिंग की जाती है। जरूरत पड़ने पर बालों की ट्रिमिंग करने के साथ ही नेल कटिंग किए जाते हैं। अक्सर डाग्स के पंजे जमीन पर चलने के कारण खुरदुरे हो जाते हैं। ऐसे में हल्की स्क्रबिंग करने के बाद में माइश्चराइज करने के लिए पाज क्रीम लगाई जाती है। क्रीम सूखने के बाद डाग को नहलाया जाता है। इस दौरान एंटी टिक शैंपू का यूज करते हैं और कोट को मुलायम रखने के लिए कंडीशनर का उपयोग किया जाता है। इसके बाद कीड़े-मकोड़ों से बचाव के लिए पानी में एपल साइटर विनेगर घोलकर डाग्स के शरीर पर रब किया जाता है। फिर ड्रायर से अच्छी तरह से सुखाया जाता है, ताकि त्वचा में नमी बची रहने पर इंफेक्शन न हो।

इंटरनेट मीडिया पर मिल रहे अच्छे रिव्यू

सिरोल इलाके में वुड्स रेजीडेंसी के पास 10 हजार वर्गफीट एरिया में संचालित इस सेंटर में शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों से लेकर नौकरीपेशा लोग अपने पैट्स को स्पा दिलाने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा वे इंटरनेट मीडिया पर अपने पेट के स्पा के फोटो और वीडियो अपलोड कर अच्छे रिव्यू भी लिख रहे हैं। दिनेश जादौन के मुताबिक नौकरी के दौरान उनका अधिकतर समय डाग्स के साथ ही बीतता था। यही कारण है कि उन्होंने पैट्स को अच्छा माहौल देने के लिए हास्टल, ट्रेनिंग सेंटर और स्पा सेंटर बनाया है।

Related Articles

Back to top button