आपसी विवाद के चलते अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या आक्रोशित स्वजन ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम जन्नोद में गत रात्रि ग्राम के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर एक 55 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसे स्वजन नगर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डा. प्रमोद पाटीदार द्वारा परिक्षण बाद मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के स्वजन ने शव रोड पर रख प्रदर्शन किया है। साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया। इसमें नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि घायल हुए है।
मृतक के स्वजन ने बताया कि प्रतिदिन की दिनचर्या अनुसार 55 वर्षीय मन्ना लाल पुत्र फकीरचंद अहिरवार ग्राम जन्नोद में विनोद टेलर की दुकान पर बैठकर वार्तालाप कर रहे थे।
इस दौरान 30 वर्षीय सत्यनारायण चतर माली एवं 45 वर्षीय श्याम लाल रामलाल अहिरवार द्वारा उनके साथ यह कहकर मारपीट चालू कर दी कि तुम हमें गालियां क्यों दे रहे हो।
देखते ही देखते श्यामलाल अहिरवार का पूरा परिवार इसमें जितेंद्र श्यामलाल, मंगल श्यामलाल, माना बाई पत्नी श्यामलाल, भावना पुत्री श्यामलाल द्वारा सामूहिक रूप से मृतक मन्नालाल पर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की। घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुआ है। इसमें मन्नालाल अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद अभियुक्त मौके से भाग खड़े हुए।
स्वजन मन्नालाल को लेकर के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मन्नालाल को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया, लेकिन स्वजन ने बुधवार को शव को जन्नोद ग्राम के बस स्टैंड रोड पर रखकर दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने एवं मृतक परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि की मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मौके पर तहसीलदार मुकेश निगम एवं थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी गई। पर स्वजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। इसके बाद मौके पर मनासा एसडीएम पवन बारिया भी मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके पर भीड़ बढती रही।
उसके बाद एकाएक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर रास्ता खुलवाया है। पत्थर बाजी में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार को सर पर चोट आई। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया है। पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है।