लालपुल के नीचे शिप्रा नदी में मिला नवजात बालिका का शव

उज्जैन। शहर में नवजात बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार नीलगंगा थाना क्षेत्र के लालपुल के नीचे शिप्रा नदी में रविवार को एक नवजात बालिका का शव मिला है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसआइ जितेंद्र सोलंकी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि लालपुल के नीचे शिप्रा नदी में एक बालिका का शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शव निकलवाया।
बालिका के हाथ में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान इंजेक्शन लगाने वाली सुई लगी हुई है। आशंका है कि बालिका की तबीयत खराब होने पर उसे किसी अस्पताल में भर्ती किया गया होगा।
पुलिस निजी व सरकारी अस्पतालों में वहां भर्ती नवजात बालिकाओं की जानकारी जुटाने में लगी है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है।