ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

तस्करी कर उमरिया भेजी जा रही थी शहडोल की शराब पुलिस ने की जब्त

शहडोल। जिले मे अवैध रूप से शराब की बिक्री तेजी से हो रही है। आबकारी विभाग का अमला शराब ठेकेदार की हां में हां मिला रहा है जबकि पुलिस कार्रवाई कर रही है। गोहपारु पुलिस ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोहपारू पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई किया है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र टाकीज शहडोल के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से बोलेरो क्रमांक एमपी 18 सी 3165 में अवैध रूप से शराब लोड कर उमरिया जिले के पाली में तस्करी की जा रही थी। सूचना पर गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ आकाशवाणी के समीप पहुंचकर शराब की खेप जब्त कर ली। पकड़ी गई शराब में 17 पेटी बियर जिसकी कीमत 45 हज़ार बताई जा रही है। इस प्रकार जब्त कुल शराब और वाहन की कीमत 4 लाख 50 हज़ार आंकी गई है। कार्रवाई करते हुए वाहन चालक सोनू कुमार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब व बोलेरो जब्त की है।

आबकारी उप निरीक्षक भी हो चुके हैं निलंबित

जानकारी के अनुसार राजेंद्र टाकीज शराब दुकान के ठेकेदार ऋषि सिंह के द्वारा शराब अवैध रूप से पैकारी कराई जा रही थी, हालांकि पुलिस ने अभी वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जांच के बाद ठेकेदार ऋषि सिंह पर कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है। इससे पूर्व भी शहडोल वेयर हाउस से अवैध रूप से बिल से अधिक मात्रा मे शराब परिवहन करने का मामला सामने आने के बाद वेयर हाउस प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित किया गया था। आज की कार्यवाही के बाद एक बार फिर आबकारी अमले के साथ कोतवाली थाना पुलिस की कार्यशाली पर सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से शराब ले जाई जा रही है। इसी सूचना पर टीम को भेजा गया कार्रवाई कराई गई है। थाना प्रभारी गोहापरु उप निरीक्षक सुभाष दुबे, सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी, भागचंद, कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह कार्रवाई बीती रात में की गई है।

Related Articles

Back to top button