अस्पताल में भर्ती बीमार दोस्त के चेहरे पर मुस्कान लाने बुजुर्ग ने किया दिलफेंक डांस

भोपाल। आपको करीब दो दशक पहले आई राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का वो दृश्य तो याद ही होगा, जिसमें ‘मुन्नाभाई’ (संजय दत्त) लाइलाज बीमारी से जूझ रहे एक मरीज ‘जहीर’ (जिमी शेरगिल) को खुश करने के लिए वार्ड में आइटम गर्ल बुलाकर डांस करवाता है। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम शहर के हमीदिया अस्पताल में घटित हुआ, जहां पर एक वार्ड में भर्ती अपने दोस्त को देखने पहुंचे बुजुर्ग ने उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए लोकलाज भूलकर जबर्दस्त डांस किया। यह देखकर वार्ड में मौजूद डाक्टर और नर्स समेत बाकी मरीज भी मुस्कराए बगैर नहीं रह सके। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं।
यह वीडियो ईएनटी विभाग का बताया जा रहा है, जहां एक बुजुर्ग मरीज भर्ती रहकर अपना इलाज करा रहा था। उसका हालचाल जानने पहुंचा उसका एक पुराना मित्र उसकी उदासी नहीं देख पाया और उसे खुश करने के लिए उसने यह जतन किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि मरीज के पलंग के बाजू मे बुजुर्ग सज्जन दूसरों की परवाह किए बगैर अपनी ही मस्ती में डांस कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग डांस कर रहे बुजुर्ग सज्जन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।