ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

इंटनेट मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाकर किया जाति से अपमानित डाक्टर पर एफआइआर

भोपाल। लहरपुर कटारा हिल्स के एक निजी अस्पताल के डाक्टर डा विवेक तिवारी पर अजाक थाना पुलिस ने आपराधिक धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। पीडित् डाक्टर अस्पताल में पैथोलॉजी में काम करता था, बाद में जब डाक्टर से वेतन को लेकर विवाद हुआ तो डाक्टर ने उसे इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखकर उसे जाति से अपमानित कर दिया। इस पर उसने पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने डाक्टर को नोटिस कर दिया है। अजाक थाना पुलिस के मुताबिक लहरपुर कटारा हिल्स का रहने वाला 28 वर्षीय नीरज अहिरवार कटारा हिल्स अस्पताल ड्रामा सेंटर पिछले कुछ साल से काम कर रहा था। इस दौरान उसका वेतन नहीं मिल रहा था, इसको लेकर वह परेशान था और अस्पताल के डा विवेक तिवारी से संवाद कर रहा था,लेकिन वह उसे टरका रहे थे। इस पर इस पर उसने विवेक तिवारी से बात की तो उन्होंने उसे इंटरनेट मीडिया पर उसके बारे में आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग कर उसे संदेश को बहुप्रसारित कर दिया, इसके उसकी जाति को लेकर भी कई बातें लिखी थी। इस बात को लेकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।

मौखिक शिकायत पर दर्ज की एफआइआर

इस मामले में नीरज अहिरवार ने पूरे मामले की मौखिक रूप से शिकायत अजाक में की थी, इस पर थाना पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट अरौर धमकाने का मामला दर्ज कर उसे जांच में ले लिया है। अब पुलिस को इस संदेश स्क्रीन शॉट और डाक्टर के बयान के दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पूरे मामले की एक रिर्पोट बनाकर आला अधिकारियों के पास भी सूचना के लिए भेजी जा रही है।

Related Articles

Back to top button