ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राजस्थान

चार दिन पहले अपहृत युवती को पुलिस ने किया दस्तयाब

ढोलपुर। सदर थाना क्षेत्र से चार दिन पहले अपहृत एक युवती को पचगांव चौकी पुलिस ने बूंदी से डिटेन किया है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बूंदी जिले के डांबी कस्बे से डिटेन की गई युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

युवती को लेकर धौलपुर पहुंचे पचगांव चौकी प्रभारी एएसआई जानकी नंदन मीणा ने बताया कि 14 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था। उसमें बताया गया था कि बसेड़ी इलाके का रहने वाला युवक काबिल उसकी पुत्री का अपहरण कर अपने साथ ले गया है। थाने में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के साथ ही युवती की तलाश शुरू कर दी।

चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के चार दिन बाद पुलिस को युवती के बूंदी जिले में होने के इनपुट मिले। जिस सूचना पर गुरुवार को बूंदी पहुंची धौलपुर पुलिस ने डांबी कस्बे से अपहृत हुई युवती को डिटेन कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस युवती को लेकर धौलपुर आ गई। युवती को डिटेन करने के बाद शुक्रवार को उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने दिखाई मामले में तत्परता

परिजनों ने युवती के अपहरण का नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। चौकी प्रभारी ने बताया युवती को दस्तयाब करने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। साइबर सेल की मदद से सटीक लोकेशन प्राप्त होने पर युवती को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर लिया है। उन्होंने बताया आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना की है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button