मुख्य समाचार
मुरैना। सीड्स कंपनी द्वारा सच टाइम्स व दैनिक श्योपुर एक्सप्रेस के प्रधान संपादक का आत्मीय स्वागत।
(सच टाइम्स संवाददाता) मुरैना । होली उत्सव के उपलक्ष्य में "टी एस एम" पाइनियर सीड्स कंपनी के डायरेक्टर द्वारा सच टाइम्स व दैनिक श्योपुर एक्सप्रेस के प्रधान संपादक राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत वरिष्ठ पत्रकार श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार जी का बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर आत्मीय रुप में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । कंपनी के डायरेक्टर अशोक कुमार खिरवार ने "टी एस एम" पाइनियर सीड्स कंपनी की ओर से दैनिक श्योपुर एक्सप्रेस एवं दैनिक सच टाइम्स मुरैना के सिटी आफिस पहुंचकर उन्हें साल ओढाकर सम्मानित किया और उन्है रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दीं । वहीं प्रधान संपादक महोदय श्री रविन्द्र सिंह सिकरवार जी ने श्री खिरवार का आभार जताते हुए होली पर्व पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और युवाओं को रोजगार देने के साथ देश में खुशहाली और संपन्नता का प्रकाशन फैलाने का आव्हान किया ।
