मुख्य समाचार
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की दहाड़ अब मॉरीशस में गूंजेगी |
जयपुर (तनवीर सिंह सन्धू) - राजस्थान की धरती पर जन्मे और पूरे भारत में पूजनीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की दहाड़ अब मॉरीशस में गूंजेगी | जयपुर में भारती शिल्पकला के मूर्तिकार महावीर भारती एवं निर्मला कुल्हरी इस समय महाराणा प्रताप की 8 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कर रहे हैं जिसमें उन्हें उनके प्रिय घोड़े चेतक पर विराजमान दिखाया गया है | इस प्रतिमा को बनाने का ऑर्डर अफ्रीका महाद्वीप के मॉरीशस गणराज्य के निवासी भारतवंशी नागरिक की गहलोत राजपूत फेडरेशन द्वारा दिया गया है | मूर्तिकार बताते हैं कि इस प्रतिमा को तैयार करने में करीब 40 से 45 दिन का समय लगेगा, 700 किलो वजनी ये प्रतिमा लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनाई जा रही है | मूर्तिकार महावीर भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा मॉरीशस से पहले दुबई में भी स्थापित हो चुकी है, जहां पहली बार महाराणा प्रताप को हाथी रामप्रसाद पर विराजमान दर्शाया गया है | भारत में भी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में महाराणा प्रताप की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं |
