मुख्य समाचार
जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सब-इंजीनियर का छूटा पसीना हाथ से छूटे रिश्वत के 15 हजार रुपए।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की हर्रई नगर परिषद कार्यालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में ले रहा था. एसपी संजय साहू ने बताया कि अभिषेक पिता उमाशंकर साहू उम्र 36 वर्ष ने साधना हार्डवेयर की ओर से नगर परिषद हर्रई में करीब 8 माह पहले टचिंग ग्राउंड (कचरा संग्रहण) गेट का निर्माण किया था. जिसके 37 हजार रुपए के बिल का भुगतान करने के लिए सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा १७ हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ठेकेदार अभिषेक साहू ने जबलपुर पहुंचकर एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज अभिषेक आज हर्रई नगर परिषद कार्यालय पहुंचा. जहां पर सब-इंजीनियर सतीष डेहरिया को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी. जैसे ही सतीष डेहरिया ने 15 हजार रुपए लेकर अपने पास रखे तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर सब इंजीनियर सतीष डेहरिया को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सतीष डेहरिया के हाथ से रिश्वत के रुपए छूट गए. सब-इंजीनियर के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर नगर परिषद कार्यालय में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते आफिस के अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही
