मध्यप्रदेश
ट्रक व पिकअप की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

सीधी: सीधी जिले के अमलाई के पास मे रीवा-शहडोल मार्ग रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पिकअप व ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही पिपराव पुलिस और बाणसागर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों शव को बाहर निकलवाया गया। जहां बाणसागर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पिपराव पुलिस ने बताया कि ट्रक एमपी18 h 48 34 शहडोल से सीधी होते हुए रीवा की ओर जा रहा था। पिकअप वाहन एमपी18 जीए 5763 से आमने-सामने की टक्कर हाे गई। इसमें पिकअप वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।