नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने की मांग, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा: मप्र के भूमिहीन और सेवाभूमिधारी कोटवारों को नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को संघ ने अपनी मांग को लेकर गांधी उपवन से रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसएस भूरिया को सौंपा।ज्ञापन में बताया कि मांगे न मानने की दशा में प्रदेश के सभी 38000 कोटवार भोपाल में 1 दिसबंर से नीलम पार्क में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और भूख हडताल करेंगे। ज्ञापन में अपनी मांगों का हवाला देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश कोटवार संघ पिछले कई वर्षाें से अपनी दो मानवीय मांगों को लेकर ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराता रहा है।पूर्व में प्रदेश के शासन के जिम्मेदारों ने मांगे पुरी करने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक मांगे पुरी नहीं हुई। जिसके कारण यह आंदोलन किया जा रहा है। इसके बाद भी मांगे न मानी जाने की स्थिति में 1 दिसंबर से प्रदेश के सभी 38000 कोटवारों ने नीलम पार्क भोपाल में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन भूख हडताल अमरण अनशन किया जाएगा।अनशन अवधि में ही हमारे परिवार की 2 जून की रोटी की मांग के लिए नीलम पार्क भोपाल से कोटवार अधिकार यात्रा मुख्यमंत्री के निवास तक निकाली जाएगी। जल्द मांग पुरी करने की बात भी ज्ञापन के माध्यम से की गई। इस अवसर पर बडी संख्या में जिले के कोटवार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।