मुख्य समाचार
इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी में राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2022 का तीन दिवसीय आयोजन विगत दिवस संपन्न हुआ
राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2022 आयोजन में भाग लेकर जिला मुरैना का मोगली दल आज सुबह वापस मुरैना आया । जिला क्विज मास्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि इन 3 दिनों में मुरैना जिले के साथ अन्य 17 जिलों का एक समूह बनाया गया जिसमें ट्रेजर हंट के माध्यम से प्रकृति में जीव जंतु किस प्रकार अपना निवास बनाते हैं , इसकी जानकारी दी गई । जंगल सफारी में 18 जिलो को जिप्सीयो में प्रातः 5:00 बजे टुरिया चेकपोस्ट से प्रवेश कराया गया इसके बाद अलीकट्टा रेंज में वन्य प्राणी चीतल, सांभर, नीलगाय ,हाथी, जंगली सूअर, किंगफिशर एवं प्रवासी पक्षियों के बारे में गाइड द्वारा जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यह जीव एक दूसरे पर किस प्रकार निर्भर हैं । बंदर तथा चीतल की आवाज सुनकर यह बताया गया कि बाघ का मूवमेंट किधर है और जिप्सी को लेकर गए तो बाघ के पगमार्क बताएं ।इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर श्री रजनीश सिंह द्वारा जैव विविधता से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें मुरैना जिले के चारों छात्रों द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया । नेचर ट्रेल में यह बताया गया के दीमक भी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है । एक जीवित पेड़ से ज्यादा कीमती अपने आप गिरा हुआ पेड़ जंगल में ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। बाघ तथा बाघिन के पगमार्क बताएं एवं पेड़ों पर बाग के नाखूनों के निशानों को दिखाया । मुरैना जिले के 6 सदस्यीय दल को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक जी के द्वारा यहां से रवाना किया गया था।। मुख्य अतिथि के रूप में बालाघाट एवं सिवनी के सांसद श्री ढाल सिंह जी के मुख्य आतिथ्य एवं सिवनी कलेक्टर डॉ राहुलदास फटिंग ऐप्को से मनोहर पाटिल, दिलीप चक्रवर्ती, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी श्री जीएस बघेल के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
