शराब के नशे में पी गया जहरीली दवाई, रेफर करने के बाद रास्ते में तोड़ा दम

अशोकनगर: डोंगरा पछार गांव निवासी 26 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस वक्त युवक ने जहरीला पदार्थ खाया उस वक्त वह शराब के नशे में था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत होने पर देर रात गुना के लिए रेफर किया था। लेकिन कुछ दूर पहुंचने के बाद ही उसकी मौत हो गई।देहात थाना क्षेत्र के डोंगरा पछार गांव निवासी सुरेश अहिरवार (26) शुक्रवार सुबह अपने घर पर था। सुबह से ही शराब पीना शुरु कर दिया। परिवार के सभी लोग खेतों पर काम करने गए थे। दोपहर के समय जब परिवार के लोग घर पर पहुंचे तब तक उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। परिवार के लोगों ने उससे पूछा तो उसने कीटनाशक दवा का सेवन करना बताया। जिसके बाद परिजनों ने 108 को कॉल किया। परंतु 108 के आने में देरी होने पर वह बाइक से बैठा कर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 108 भी मिल गई। आधे रास्ते से 108 की मदद से लेकर आए। देर रात तक जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो फिर उसे गुना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर रातीखेड़ा गांव के पास पहुंचे तो वहां पर उसकी एंबुलेंस में ही मौत हो गई। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाए। यहां पर शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।