रजिस्ट्रार इलेवन ने वीसी इलेवन टीम को हराकर जीता मैच

फरीदाबाद। ट्राफी के साथ रजिस्ट्रार इलेवन टीम के खिलाड़ी अतिथियों के साथ।वीसी इलेवन ने 7 विकेट पर 128 रन बनाए। जबकि रजिस्ट्रार इलेवन ने 129 रन बनाकार ट्राफी अपने नाम कर ली।लिंग्याज विद्यापीठ में फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। वाइस चांसलर डॉ. आरए गुप्ता की वीसी इलेवन और रजिस्ट्रार प्रेम सालवान की रजिस्ट्रार इलेवन टीम के बीच यह मैच हुआ। वीसी इलेवन टीम का नेतृत्व असिस्टेंट डीन अकादमिक और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दिनेश जावलकर ने किया। जबकि रजिस्ट्रार इलेवन टीम का नेतृत्व मैटेरियल मैनेजर कुलदीप शर्मा ने किया। यह 15 ओवर का मैच खेला गया।रजिस्ट्रार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने के निर्णय लिया। बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी वीसी इलेवन ने 7 विकेट पर 128 रन बनाए। डॉ. मनोज मलिक और असिस्टेंट प्रोफेसर कपिल कुमार ने शानदार बल्लेबाजी की। जवाब में मैदान पर उतरी रजिस्ट्रार इलेवन की टीम ने बेहतरीन खेलते हुए 129 रन बनाकार ट्राफी अपने नाम कर ली। टीम के संजीव कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी की। रजिस्ट्रार इलेवन टीम में भगत सिंह, रमेश, कुलदीप शर्मा, संजीव कुमार, इंदल, समीर मलिक, अजीत, विशाल, धनंजय, जगत, लक्ष्मण, संदीप शर्मा, प्रवेश शर्मा शामिल थे। जबकि वीसी इलेवन टीम में डॉ. दिनेश जावलकर, डॉ. मनोज मलिक, कपिल कुमार, डॉ. शारिक अहमद, मोहम्मद बिलाल खान, राजन चौहान, देवेंद्र, राहुल, राशिद शमीम, डॉ. मनजोर खान, शिवेंद्र कुमार, गौरव उपाधाय, अंकुर गुप्ता, संजय सुंदरियाल शामिल थे। इस दौरान मैच की कमेंट्री प्रमोद कुमार, बिंदु शर्मा और राजीव कुमार ने की। अंत में वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी।