मुख्य समाचार
मुरैना संस्कार वैली पब्लिक स्कूल मैं हुआ बाल मेले का आयोजन
मुरैना संस्कार वैली पब्लिक स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन के उपलक्षय मै बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया | इस मेले में बच्चों द्वारा अपनी-अपनी स्टाल लगाई गई | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिमनी विधायक मान कुँ. रविंद्र सिंह भिडोसा उपस्थित हुए | विधायक जी ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए फीता काटकर बाल मेले का शुभारंभ किया बच्चों को पुरस्कार भी दिए । इस आयोजन में श्री राघवेंद्र सिंह राठौड़ जी श्री,हरीश तिवारी जी, श्री ऋषि यादव जी, श्री पिंकी परमार जी, स्कूल के प्राचार्य श्री अक्षय सिंह भदौरिया श्रीमती रचना राजपूत श्रीमती श शी परमार राजकुमार गौड़ एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |

दो