हवा बेहद खराब, नमी और प्रदूषण से बन गई चादर, आंखों में हुई चुभन

नई दिल्ली: हवा का स्तर अभी भी बेहद खराब ।दिल्ली में हवा का स्तर अभी भी बेहद खराब है और स्मॉग छाया हुआ है, चंद्र ग्रहण के बीच लोगों ने अजीब सी बेचैनी, घुटन महसूस की। पराली का धुंआ हालांकि कम हुआ है और हवाओं का रूख बदला है इसलिए भी दिल्ली में पराली का धुंआ 10 प्रतिशत से कम ही रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को पिछले चौबीस घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 372 रहा जो कि बेहद खराब दर्जे में रहा।हालांकि देर शाम तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 395 तक पहुंच गया और द्वारका, मंदिर मार्ग, आरकेपुरम, पंजाबी बाग सहित कई इलाकों में हवा का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा। दिल्ली में आंखों में चुभन पर पर्यावरण विशेषज्ञ रविंद्र खईवाल ने बताया कि सीएनजी के चलते हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन व नाइट्रोजन ऑक्साइड से परेशानी हो रही है।