मध्यप्रदेश
ग्वालियर मिठाई व्यापारी की पिटाई केमरे में केद हुआ पिटाई का विडियो
ग्वालियर में मिठाई कारोबारी को लात-घूंसों से पीटा:20 हजार रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर कारोबारी ने की मारपीट, 3 पर FIR ग्वालियर में पैसे के लेन-देन पर मावा व्यापारी और मिठाई कारोबारी में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो मावा व्यापारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मिठाई व्यवसायी को पीट दिया। मावा व्यापारी के कुछ पैसे मिठाई व्यवसायी पर निकल रहे थे, जिन्हें लेने के लिए उसे बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे थे। मारपीट की घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस ने मिठाई व्यवसायी की शिकायत पर 3 को गिरफ्तार किया है। मुरार गंगामाई संतर में मावा और मिठाई का व्यवसाय होता है। यहां गुप्ता मिष्ठान भंडार के संचालक मोहित गुप्ता शाम को अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी वहां मावा का व्यवसायी करने वाला नरेश चौहान, अपने दोस्तों हरिओम चौहान, विजय तोमर के साथ आया। उसने दुकान में घुसकर मिठाई व्यवसायी की लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी और वहां से भाग निकले। मिठाई व्यवसायी के साथ हुई मारपीट की घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसकी सूचना तत्काल गुप्ता मिष्ठान भंडार के संचालक ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जहां जांच पड़ताल के बाद मिठाई व्यवसायी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फोन पर हुई थी दोनों में झड़प मावा व्यापारी नरेश चौहान से मिठाई व्यवसायी मोहित गुप्ता ने 80 हजार रुपए का मावा उधारी पर लिया था, जिसमें से मिठाई व्यवसायी 60 हजार रुपए नरेश चौहान को दे चुका था। शेष बचे 20 हजार रुपए नहीं दे रहा था, जिसे लेने के लिए मावा व्यापारी नरेश चौहान लगातार दुकान के चक्कर लगा रहा था। दोनों के बीच फोन पर भी रुपयों को लेकर बहस हुई थी।
