मध्यप्रदेश
श्योपुर बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को श्रद्धांजलि:ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों को किया याद
(कविता सिंह जादौन ) श्योपुर में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे जयस्तंभ चौक पर बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने रोष्ज्ञ जताया। उन्होंने ड्यूटी के दौरान विभिन्न कारणों के चलते जान गंवाने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को मोमबत्ती जलाकर याद किया। 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति भी बनाई है। आउटसोर्स कर्मचारी बिजली कंपनी को कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, मीटर रीडर से लेकर तमाम पदों पर बेहद कम वेतन पर काम कर रहे हैं। विगत वर्षों में अब तक अनगिनत आउटसोर्स कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपनी जान भी को चुके हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों को दूसरे कर्मचारियों की तुलना में न तो समान वेतन मिलता है और नहीं कोई घटना दुर्घटना होने पर बड़ा क्लेम या इंश्योरेंस मिलता है। ऐसी स्थिति में जब भी किसी ऑफ सूट्स कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार के लोगों को जीवन निर्वाह करने में भी भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसे लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने सांकेतिक विरोध जताकर अपनी विभिन्न मांगों को पूरे किए जाने की मांग भी उठाई है। *संविदा कर्मचारी संगठन करेंगे आंदोलन* मंगलवार को संविदा और ऑउट सोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई है।दोनो संगठन ने निर्णय लिया है कि, अपने अपने बैनर तले एक ही रणनीति पर कार्य करेंगे। ऑउट सोर्स कर्मचारियों की 60 साल जॉब सुरक्षा पॉलिसी और वेतन वृद्धि की मांग के साथ संविदा के नियमितिकरण की मांग पर आंदोलन तय हुआ है। इनके सहयोग के लिए तकनीकी संघ ने दोनो संगठन के साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया है। जब तक ऑउट सोर्स, संविदा की मांग पूरी नहीं होती आंदोलन किसी भी तरह से स्थगित नही होगा, इस तरह की योजना तैयार की गई है।
