मध्यप्रदेश
मुरैना लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत देश के एक महान् स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ देश के एकीकरण के सूत्रधार भी रहे थे अखिल महेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष जौरा
(एडवोकेट दिनेश सिकरवार ) जौरा -मुरेना, 31 अक्टूबर को नगर परिषद जौरा में अखिल महेश्वरी (राजू) के नेतृत्व में देश के प्रथम उप- प्रधानमन्त्री तथा गृह मंत्री रहे। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन को समारोह पूर्वक मनाया इस अवसर पर उनका पुंण्य स्मरण करते हुए अखिल महेश्वरी ने बताया कि पटेल एक महान् स्वतंत्रता सेनानी तथा आजाद भारत देश के एकीकरण के सूत्रधार भी थे। स्व. सरदार पटेल की जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस " के रूप में मनाई गई। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके कारण पटेल जी को भारत देश का " लौह पुरुष " भी कहा जाता है। समूचे राष्ट्र भारतवर्ष में सरदार पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को भारत सरकार के निर्देशानुसार " राष्ट्रीय एकता दिवस " के रूप में मनाया गया एकता दिवस के उपलक्ष में नगर परिषद जौरा में समारोह आयोजित कर इस कार्यक्रम में श्री अखिल महेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष जौरा ने उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों को देश की एकता अखंडता को सशक्त बनाने हेतु राष्ट्र की एकता अखंडता की शपथ दिलाई ।
