मध्यप्रदेश
अवैध नशे के विरुद्ध श्योपुर पुलिस का लगातार युद्ध एक क्विंटल गाँजा जब्त, आरोपी के खिलाफ 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी
(धमेंद्र शर्मा श्योपुर ब्यूरो ) श्योपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्योपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 01 क्विंटल गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में गाँजा जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस कप्तान ने एसडीओपी श्री अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात व पुलिस टीम को जलालपुरा रवाना किया जहाँ पुलिस टीम द्वारा करीब 100 किग्रा गांजा जब्त किया है। आरोपी कमलेश पुत्र केशराम मीणा उम्र 53 साल निवासी जलालपुरा ने अपने घर के पास बाड़े में गाँजे की फसल लगाई हुई थी जिसे पुलिस द्वारा मौक़े से जब्त किया गया व आरोपी खिलाफ अपराध क्र 300/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया ।
