मध्यप्रदेश
मुरैना हमे अपने शहर की सफाई के साथ साथ अपने मन को भी करना होंगा साफ बीके रेखा बहन
पोरसा,,,आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बीके रेखा,, ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों के सहयोग से पोरसा क्षेत्र में दे रही है परमात्मा के संदेश के साथ-साथ स्वच्छता का भी संदेश प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर सेवा केंद्र पोरसा में आज एक स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गई इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया माताओं बहनों ने बच्चों ने जिसमें बीके रेखा बहन ने कहा हर कार्य को करने के लिए संगठन की शक्ति होना बेहद आवश्यक है चाहे हम कोई भी अभियान निकालते हैं रैली निकालते हैं संदेश देने के माध्यम से हम इन अभियानों का आरंभ करते हैं यह अभियान यह रैली तभी सफल हो सकती है तब संगठन में आपस में बहुत प्यार हो अगर प्यार होगा तो हर अभियान सफल होगा जिससे प्यार होता है उसका हर कार्य हम बड़े ही उमंग उत्साह के साथ करते हैं चाहे माता का अपने पुत्र से प्रेम हो भाई का अपनी बहन से प्रेम हो चाहे एक पड़ोसी का पड़ोसी से प्रेम हो अगर प्रेम की भावना रखकर यह कार्य किया जाए तो असंभव कार्य भी संभव हो सकता है तो आपस में हम एक दूसरे की हर प्रकार से मदद करते रहें संगठन में आपस में प्रेम होगा तो कार्य सफलता को अवश्य ही प्राप्त होगा सर्वप्रथम हम इन अभियानों का संदेश देने से पहले आपस में एक दूसरे को सहयोग और प्रेम की भावनाओं में बांध लें ताकि जब भी कोई अभियान निकाला जाये चाहे स्वच्छता अभियान को को लेकर संदेश हो चाहे जल बचाने वाली बात हो इन सभी संदेशों को हम आराम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं चाहे वह व्यसनों की बात हो बुराइयों को छोड़ने का संदेश हो अगर आपस में मतभेद भुलाकर प्यार से संगठन को चलाने की अगर शक्ति हमारे पास होगी तो हमारा अभियान सफलता को प्राप्त होगा सभी का ध्यान उस अभियान की ओर लगा होगा बीके रेखा बहन स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर ने सभी से यह प्रतिज्ञा करवाई कि हम अपने आसपास स्वच्छता का संदेश अवश्य देंगे और अपने तन मन धन समय संकल्पों को भी हम स्वच्छ रखेंगे और बता दें कि रेखा बहन ने कहा कि जिस प्रकार से हम हर दो या 3 घंटे में कुछ कुछ खाते या पीते हैं उसी तरह हमें परमात्मा से वह शक्तियां और गुण खजाने मिल उसके लिये हमें हर दो या 3 घंटे में परमात्मा की याद में रहना अति आवश्यक है जिस प्रकार से हम भोजन करते हैं कुछ कुछ घंटों बाद ताकि हमारा शरीर स्वस्थ बना रहे उसी प्रकार परमात्मा की याद अगर हम कुछ कुछ घंटों में करते रहेंगे तो हमारा शरीर के साथ हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा और मन में स्वच्छता भी रहेगीकहते हैं भगवान पवित्रता का सागर है और सागर से जो चाहे हम ले सकते हैं शांति का सागर है जिस प्रकार से सागर हमें उसके नजदीक जाने में शीतलता प्रदान करता है उसी प्रकार से परमात्मा के ध्यान में मनन होने से चिंतन करने से हमें वह शीतलता का अनुभव होता है मानो महसूस होता है कि परमात्मा की छत्रछाया हमारे ऊपर सदैव है तो हर कार्य करने से पहले बना ले अपना सच्चा सच्चा मित्र उस परमात्मा को तो सब बन जाएंगे आपके मित्र और करेंगे आपका सच्चा सच्चा सहयोग स्वक्षता रैली में लता सुमन रेशमकली मंजू सत्यवती श्याममुरारी बाबा जसराम रामरतन कृष्णमुरारी राजू अशोक आदि आश्रम के भाई बहिन उपस्थित रहे
