मामूली विवाद में शराबी को धक्का देना पड़ा महंगा, मौके पर ही मौत

इंदौर: इंदौर शहर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले एक ड्राइवर द्वारा शराब पीने के बाद अपने पड़ोसी से विवाद की घटना सामने आई है। यह बाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने शराब पिए व्यक्ति को धक्का दे दिया जिससे युवक अचेत अवस्था में गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। जब इलाके में रहने वाला सुनील झा उम्र 52 वर्ष जो किए स्कूल बस का ड्राइवर है। अधिक शराब पीने के बाद वह नजदीक के रहने वाले अनिल ठाकुर नामक व्यक्ति से विवाद कर रहा था।
विवाद में मृतक द्वारा अनिल को काफी देर तक अपशब्द कहे गए जिसके बाद अनिल ने गुस्से में आकर सुनील झा को धक्का दे दिया जिसके बाद गिरने से सुनील की मौके पर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अनिल ठाकुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।