मुख्य समाचार
जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतकर्ता के आधार पर हल्का नंबर-20 के पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित।
मुरैना 15 अक्टूबर, 2024/जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आवेदनकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक वर्ष से कोई किस्त मेरे खाते में प्राप्त नहीं हो रही है। शिकायत को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने गंभीरता से लिया, तो परीक्षण में हल्का नंबर 20 बानमौर के पटवारी विनोद मावई की लापरवाही पाई गई है। शिकायत के आधार पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने हल्का नंबर-20 बानमौर के पटवारी विनोद मावई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
