मुख्य समाचार
विजयपुर, सड़क चौड़ी करने प्रशासन ने हटाया, अतिक्रमण धर्मशाला सहित पांच मकान तोड़े।
( पंकज श्रीवास) विजयपुर, लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण की वजह से बंद पड़े टू लाइन सड़क का काम शुरू करने के लिए विजयपुर नगर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस दौरान प्रशासन की जेसीबी में एक धर्मशाला सहित आठ से नो मकान को तोड़ा प्रशासन की यह कार्रवाई दिन भर चली जिसके चलते मुख्य मार्ग पर आबागमन बंद रहा मामला विजयपुर के गांधी पार्क से अस्पताल तक की सड़क का है। जहां सड़क पर अतिक्रमण होने की वजह से लंबे समय से 2 लाइन सड़क का निर्माण अटका हुआ था यहां सड़क बस स्टैंड तक तो वनकर कंप्लीट हो गई लेकिन आगे की सड़क पर अतिक्रमण होने की वजह से सड़क का काम नहीं हो पा रहा था इसे लेकर प्रशासन की टीमों ने ब्राह्मण समाज की धर्मशाला सहित 8 से 9 मकान अतिक्रमण की जड़ में बताकर जेसीबी से तोड़ने की कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को भी कार्रवाई की जाएगी विजयपुर गांधी पार्क के सामने के मुख्य दरवाजे को तोड़ने का काम रविवार को होगा अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही। *इनका क्या कहना है* इस बारे में विजयपुर एसडीएम बी.एस. श्रीवास्तव का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए सड़क के दोनों और के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क का काम शुरू किया जाएगा।
