मध्यप्रदेश
दतिया में दो हादसे हुए हैं। सिंध नदी में डूबने से अंगद सरकार मंदिर के पुजारी की मौत

मध्यप्रदेश के दतिया में दो हादसे हुए हैं। सिंध नदी में डूबने से अंगद सरकार मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। इधर सेवढ़ा में मेटाडोर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी
, जिससे युवक बाइक समेत नदी में गिर गया औऱ बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है।
वहीं एक अन्य घटना में मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंगद सरकार मंदिर के पुजारी सिंध नदी गए थे। जहां उनका पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।