एमपी में कांग्रेस की करारी हार के बाद, पूर्व मंत्री ने कर दी ये बड़ी डिमांड, जानें

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से हार का सामना करने के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है। गुरुवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा उम्मीवारों पर भी बात की गई है। मप्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने अपनी पार्टी से जल्द ही लोकसभा उम्मीदवार के नाम जारी करने की मांग की है।
विधानसभा के बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि इंडिया गठबंधन से तालमेल कर पार्टी को जल्द से जल्द एमपी की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना चाहिए। पीसी शर्मा ने उम्मीदवारों को चुना की तैयारी के लिहाज़ से इसे जरूरी बताया है।
उधर, मप्र में बीजेपी की सरकार बने 11 दिन बीत चुके हैं। लेकिन बीजेपी अब तक मंत्रीमंडल पर एक राय नहीं बना पाई है। यही वजह है कि एमपी में कांग्रेस को भी बीजेपी को घेरने का मौका मिल रहा है। पुर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने मंत्री मंडल में हो रही देरी के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की आपसी खींचतान को जिम्मेदार बताया है।
पीसी शर्मा ने दावा किया है कि सीएम मोहन यादव और बीजेपी आलाकमान मप्र के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से एक एक मंत्री बनाएगी। कई क्षेत्रों में एक से ज्यादा उम्मीदवार होने के चलते बीजेपी मंत्रियों पर फैसला नहीं कर पा रही है। पीसी शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करना सीएम मोहन यादव के लिए टेस्टिंग बताया है।