मप्र के शिवपुरी जिले में प्रचार के दौरान विवाद, विधायक केपी सिंह के घर पर पथराव, प्रीतम लोधी के काफिले की गाड़ियां फोड़ी

शिवपुरी। दीपावली के दिन पिछोर के करारखेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी की रैली के दौरान जमकर बवाल हो गया। प्रीतम लोधी और समर्थकों ने विधायक केपी सिंह की कोठी पर पथराव कर दिया तो केपी सिंह के समर्थकों ने लोधी के काफिले की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां फोड़ दीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी की गई। घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है।
इस बार पिछोर के बजाए शिवपुरी से
उल्लेखनीय है कि पिछोर विधायक केपी सिंह इस बार पिछोर के बजाए शिवपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते पिछले कई दिन से वे शिवपुरी ही थे, लेकिन दीपावली मनाने के लिए एक दिन पूर्व अपने पैतृक गांव करारखेड़ा पहुंचे थे।
कोठी के आगे नारेबाजी
रविवार दोपहर को प्रीतम लोधी, उनका बेटा राकेश लोधी और सैकड़ों समर्थक करारखेड़ा में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। जैसे ही लोधी का काफिला केपी सिंह की कोठी के आगे पहुंचे तो उन लोगों ने जोरजोर से नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी के बाद हुआ पथराव
नारेबाजी के बाद देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव हो गया। लोधी समर्थकों ने केपी सिंह के घर पर तो केपी समर्थकों ने लोधी के काफिले पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। ब्रजेश कल्ला लोधी का आरोप है कि राकेश लोधी ने पिस्टल से फायर किए और गोली उसके हाथ से छूकर गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है और बीएसएफ का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया है।
लोगों को बंधक बनाने का आरोप
जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी का कहना है कि हम लोगों पर पथराव कराया गया है। सूचना देने के घंटेभर बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। हमारे कुछ लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। घटना में मुझे भी चोट आई है।
सबसे पहले मेरी गाड़ी पर हमला हुआ
भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का कहना है कि जैसे हम केपी सिंह के घर के सामने से निकले तो मेरी गाड़ी पर उनके घर से पथराव किया। उनके लोगों ने फायरिंग भी की। मेरे साथ सुरक्षा गार्ड थे इसलिए बच गया। कई लोग वहां फंसे हुए हैं। गाड़ियों में गोली तक लगी हैं। प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।