ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

इंदौर के मंदिरों में चलेगा स्वच्छता अभियान, आरएनटी मार्ग पर होगा सृजन विविधा कार्यक्रम

इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 10 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। इस दिन धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि का पूजन होगा। इसके साथ ही चित्रों की प्रदर्शनी और साहित्य विविधा कार्यक्रम भी होगा। इसके साथ ही आयुर्वेदाचार्य का सम्मान और धार्मिक स्थानों पर रंगोली बनाकर दीप प्रज्ज्वलित करने का कार्यक्रम भी होगा।

– श्वेतांबर जैन संत कमल मुनि कमलेश महाराज के प्रवचन यदि आप सुनना चाहते हैं और ज्ञान के द्वारा भक्ति की राह पर बढ़ना चाहते हैं तो इमली बाजार स्थित महावीर भवन में आपको यह अवसर मिलेगा। सुबह 8.30 बजे जैन संत के प्रवचन प्रतिदिन हो रहे हैं।

– अहिल्या उत्सव समिति एवं महानगर विकास परिषद द्वारा मंदिरों में स्वच्छता अभियान धनतेरस पर चलाया जाएगा। इस मौके पर रंगोली बनाई जाएगी। साथ ही देवी लक्ष्मी के स्वागत में दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। अध्यक्ष अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बताया कि अनेक वर्षों से धनतेरस पर मंदिरों में स्वच्छता एवं रंगोली मांडने का कार्यक्रम किया जा रहा है। उसी अनुरूप इस वर्ष भी धनतेरस पर शहर के प्रमुख मंदिरों में स्वच्छता के बाद सुबह 8.30 बजे रंगोली बनाई जाएगी एवं दीपक लगाए जाएंगे।

– त्योहर की तैयारियों में बेशक आप मसरूफ हैं लेकिन यदि आप एबी रोड से गुजर रहे हैं तो कुछ देर के लिए प्रिंसेस बिजनेस स्कायपार्क जरूर जाएं। यहां मर्म कला अनुष्ठान द्वारा शहर के पांच कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच आप इस कला प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं।

– अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन द्वारा धन्वंतरि जयंती महोत्सव दोपहर 1.45 बजे गोल्डन जुबली हॉल एसजीएसआइटीएस कालेज पार्क रोड पर होगा। पूजन के बाद वैद्य ओपी जोशी, डा. ओपी गिरी, डा. सुब्रतकुमार दास, डा. आरएन पाटीदार आदि का सम्मान किया जाएगा।

– आप साहित्य में रुचि रखते हैं तो मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति द्वारा शाम 5.30 बजे सृजन विविधा कार्यक्रम मध्य भारत साहित्य समिति आरएनटी मार्ग पर खास आपके लिए आयोजित किया है। इसमें नवोदित लेखकों को उनकी कृति सुनाने का मौका संस्था द्वारा दिया जा रहा है। इसके माध्यम से रचनाकार अपनी कहानी, कविता, गीत, गजल आदि सुना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button