मध्यप्रदेश
हमें MP को कांग्रेस के चंगुल से बचाना है, खंडवा में पीएम मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित किया1 उन्होंने कहा कि खंडवा सिर्फ स्थान नहीं है, बल्कि आस्था, अध्यात्म, इतिहास और आधुनिकता की संगम स्थली है। इसलिए जब भी मुझे इस पवित्र धरती पर आने का अवसर मिला है, ऐसा लगा है जैसे मैं तीर्थ यात्रा पर आया हूं। मध्य प्रदेश को विकास की एक नई ऊंचाई पर पहुंचाना है। कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्य बना दिया था। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से एमपी को गड्ढे में धकेल दिया था। भाजपा ने बहुत मेहनत करके MP को इस गड्ढे से बाहर निकाला है और इस काम में भाजपा की तीन-तीन, चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं। इसलिए हमें MP को कांग्रेस के चंगुल से बचा कर रखना है।