ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

शराब के नशे धुत युवक छत से गिरा, सीने में प्लाई घुसने से मौत

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद कालोनी में निवासरत एक युवक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर की बालकनी में चढ़ गया। जहां अचानक युवक का बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। हादसे में युवक के सीने में से प्लाई आर-पार निकल गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार विवेकानंद कालोनी निवासी सोनू शर्मा शराब पीने का आदी था। वह गुरुवार को शराब पीकर आया और कालोनी में अपशब्द कहने लगा। जब सोनू के छोटे भाई कुलदीप ने उसे अपशब्‍द कहते हुए देखा तो उसने सोनू को घर के अंदर बंद कर दिया। सोनू घर के अंदर बंद होने के बाद बालकनी में आकर गालियां देने लगा और कुछ देर बाद वह मकान के पास में पड़े कचरे के ढेर में कूद गया, लेकिन संभवत: अचानक बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह कचरे के ढेर पर तिरछा जाकर गिरा और कचरे के ढेर में पड़ी एक प्लाई उसकी कांख के अंदर होते हुए छाती से आर-पार निकल गई।

हत्‍या का लगाया आरोप

घायल युवक को कुलदीप और कालोनी के लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद उसके शव को स्वजन घर पर ले गए, जहां से करीब एक घंटे बाद सोनू का पिता शव लेकर थाने पहुंच गया और कालोनी के करीब आधा दर्जन लोगों सहित क्षेत्रीय पार्षद भानू दुबे पर मारपीट करने सहित उसकी हत्या का आरोप लगाने लगा।

हालांकि कुछ देर बाद रमेश के आरोप बदल गए। अंतत: पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पैनल से मृतक का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।

देर रात एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक के पिता के आरोपों के आधार पर हमने मृतक की मौत का कारण जानने के लिए पैनल से मृतक को पोस्ट मार्टम करवा लिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -विनय यादव, कोतवाली थाना प्रभारी

Related Articles

Back to top button