मुख्य समाचार
मुरैना। मामूली विवाद में युवक की हत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी।
मुरैना के दिमनी क्षेत्र के रथोल का पुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे की है। मृतक की पहचान ऐंदल सिंह पिता आसाराम गुर्जर (33) के रूप में हुई है। रेत के ट्रैक्टर पर गाने बजाने को लेकर दोनों पक्षों में दोपहर में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि शाम के समय आरोपी श्यामू तोमर साथियों सहित ऐदल गुर्जर के घर पहुंचा। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना मिलने पर दिमनी थाना पुलिस गांव में पहुंची है। आरोपियों के घर दबिश दी, सभी आरोपी फरार हो गए। फिलहाल गांव में पूलिस तैनात है।
