मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी में का नामांकन पत्र भरेंगे, साथ में होंंगी लाड़ली बहनें

भोपाल। सीएम शिवराज के नामांकन में बड़ी संख्या में लाडली बहने होंगी शामिल। सीएम शिवराज बुदनी में दोपहर 2 बजे भरेंगे अपना नामांकन पत्र नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीएम शिवराज परिवार के साथ पैतृक गांव जैत रवाना हो गए है और देवी दरबार सलकनपुर में टेकेंगे मत्था। जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में शामिल होंगी लाड़ली बहने और बुधनी विधानसभा की जनता।
शाम 4 बजे सिवनी मालवा में सीएम चुनावी सभा को करेंगे संबोधित। शाम 5:30 बजे सोहागपुर में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित
LIVE: जैत, जिला सीहोर में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन तथा पैतृक घर में देवी देवताओं का पूजन https://t.co/m1wK1tNPc7
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 30, 2023