दशहरा में जबलपुर पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, किया बजरंगबली का पूजन

जबलपुर। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज व स्वामी चैतन्यानंद जी महाराज के साथ आज हमारी टाइगर सेना को हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमान जी की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह निवेदन टाइगर सेना के अध्यक्ष अंकित ग्रोवर ने किया। आगे कहा कि नेक कार्य में टाइगर सेना के साथ खड़े हों और हिंदुत्व को बढ़ावा दें। प्रत्येक मंगलवार एक हनुमान मंदिर जाके हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती करें।
108 हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा और हनुमान जी की आरती करने का संकल्प
टाइगर सेना द्वारा हमने 108 हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा और हनुमान जी की आरती करने का संकल्प लिया है। प्रत्येक मंगलवार एक हनुमान मंदिर जाके हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती करते हैं। टाइगर सेना के अध्यक्ष अंकित ग्रोवर एवं योगेश साहनी सहित रवीश अरोरा, रोहन चढ़ा, पुलकित श्रीवास्तव, अभिनव जैन एवं और भी अन्य साथी उपस्थित रहे। सभी बोले-आज का दिन बहुत शुभ रहा महाराज जी द्वारा हमारी टाइगर सेना को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। हमने पादुका पूजन करके महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पूजन-अर्चन किया
रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पूजन-अर्चन किया। ये शहर वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें दशहरा जुलूस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के दर्शन लाभ होंगे। गोविंदगंज रामलीला के सिद्ध मंच को चारों पीठों के शंकराचार्य पूर्व में सुशोभित कर चुके हैं। रामलीला के 100 वर्ष पूर्ण होने पर चारों शंकराचार्य रामलीला में आए थे। ज्योतिष व शारदा पीठाधीाश्वर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती तीन बार रामलीला के राज्याभिषेक महोत्सव में आए हैं।