ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

इंदौर की फार्मा कंपनी में डाका, हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

इंदौर। डोमिनेशन मार्च,रात्री गश्त और नाकाबंदी के बावजूद इंदौर शहर में डाका पड़ गया। सशस्त्र बदमाश एक फार्मा कंपनी में घुस गए। बदमाशों ने पथराव किया और गन पाइंट पर फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। पुलिस ने डकैती का केस दर्ज किया है। क्षेत्र में यह दूसरी वारदात है। कुछ महीनों पूर्व भी सीरियल डकैती की घटनाएं हुई थी। घटना के बाद अफसरों ने चैकिंग बढ़ा दी है। बदमाशों ने गोलियां भी चलाई हैं।

पहले भाग गए थे बदमाश, फिर अलसुबह वापस लौटे

इंदौर डीसीपी जोन-4 आरकेसिंह के मुताबिक घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कलारिया में शनिवार रात हुई है। करीब आठ बदमाश प्लेथिको फार्मा कंपनी में घुसे थे। गार्डों ने पुलिस को बताया कि करीब 2 बजे सात-आठ बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गार्डों ने ललकारा तो बदमाशों को भागना पड़ा। आरोपितों का बोरों में भरा कुछ सामान मौके पर ही छूट गया था। गार्ड ने भी सोचा कि बदमाश चले गए हैं। तड़के करीब 5 बजे बदमाश पुनः घुसे और गोलियां चला दी।

एफएसएल और साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे

गार्ड सामने दिखे तो उनकी पिटाई कर दी। गार्ड पर बंदूक अड़ाई और कब्जे में कर लिया। आरोपितों ने छूटा सामान उठाया और फरार हो गए। डीसीपी के मुताबिक सूचना मिलने पर डायल-100 और चंदन नगर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करवाई गई। मौके पर कुछ नहीं मिला लेकिन एफएसएल एक्सपर्ट और साइबर एक्सपर्ट की टीम को जांच में जुटा लिया।

डीसीपी के मुताबिक सभी टोल नाकों और संभावित स्थानों पर छानबीन चल रही है। आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जुलाई में भी क्षेत्र में इसी तरह की घटना हुई है। शक है गुजरात और झाबुआ की गैंग द्वारा ही इस प्रकार की वारदात की गई है। पूर्व की घटना में चड्डी बनियान गैंग के सदस्यों को पकड़ा गया था।

Related Articles

Back to top button