मैहर स्टेशन पर रेलवे ने यात्रियों के स्वास्थ्य का रखा ख्याल

जबलपुर। नवरात्र में मैहर में इस बार लाखों श्रृद्धालुआें के आने की संभावना है। इसे देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए वे यहां पर रेलवे द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।
16 जोड़ी यात्री गाडियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने –जाने को देखते हुए 16 जोड़ी यात्री गाडियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसके साथ ही मैहर में अतिरिक्त टिकिट काउंटर एवं स्वच्छता, पेय जल, खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जबलपुर मंडल की सेंट जान्स टीम यात्रियों को चिकित्सा सेवा देने के लिए 24 घंटे उपलब्ध
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल की सेंट जान्स टीम यात्रियों को चिकित्सा सेवा देने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। लायन्स क्लब द्वारा डाक्टर के साथ यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आपात स्थिति में यात्रियों के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।
तीनों प्लेटफार्म पर चार वाटर वेंडिंग मशीन के द्वारा पेयजल की व्यवस्था
रेलवे के पेयजल के साथ-साथ तीनों प्लेटफार्म पर चार वाटर वेंडिंग मशीन के द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ प्लेटफार्म के बाहर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से टैंकर द्वारा भी यात्रियों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराया गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में 2 निजी कंपनियों द्वारा एवं एक नगरपालिका मैहर के द्वारा अतिरिक्त टेंट व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है जिसमें यात्रियों के रुकने की एवं गाड़ियों के समय सारणी की व्यवस्था है।