मध्यप्रदेश
वंदे भारत के रूट विस्तार में आचार संहिता का अड़ंगा

जबलपुर। जबलपुर से रानीकमलापति के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को रीवा तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने इसकी पुष्टि भी कर दी, लेकिन रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के अगले दिन ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन को रीवा से रानीकमलापति स्टेशन तक चलाए जाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है।
जबलपुर से रानीकमलापति तक ही चलाया जाएगा
रेल मंडल ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन से वंदेभारत ट्रेन को रीवा तक चलाने के लिए रेलवे बोर्ड व चुनाव आयोग से राय मांगी है। निर्देश मिलने तक वंदेभारत ट्रेन को पुराने रूट यानि जबलपुर से रानीकमलापति तक ही चलाया जाएगा। विदित हो कि ट्रेन को 10 अक्टूबर से रीवा से रानीकमलापति के बीच चलाने का निर्णय लिया गया था। बाद में समय सीमा बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई थी।