भावुक हुए सीएम शिवराज – बोले- मैं चला जाऊंगा, तब याद आऊंगा, मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं

चुनाव भी जल्द आने वाले हैं और चुनाव के परिणाम भी कुछ भी हो सकते हैं ऐसे में जब सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनों के बीच पहुंचे तो वो भावुक हो गए। अब चुनाव तक लाड़कुई में उनकी शायद ही सभा हो यह सब के चलते उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आउंगा तुम्हें।
बुदनी विधानसभा के लाड़कुई में कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है। मेरे नहीं रहने पर मैं बहुत याद आऊंगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है।
आमजन की दुख तकलीफों से दूर करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है। हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएं पहनाई। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने अब तक की सभी योजनाएं गिनाईं।
–