ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मध्यप्रदेश

जुलवानिया रोड का तीसरी बार काम बंद, खंडवा व सनावद रोड पर गड्ढे ही गड्ढे

खरगोन। खरगोन शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर गड्ढे है। इससे दुर्घटना की आशंका है। जुलवानिया रोड पर तीसरी बार काम बंद है तो खंडवा रोड और सनावद रोड पर गड्ढों से लोगों को परेशानी हो रही है। कई जगह तो एक फीट तक के गड्ढे हैं। कई वाहन चालक गिर रहे हैं। नवग्रह तिराहे से लेकर जुलवानिया नाका तक तीन करोड़ से ज्यादा की सीमेंट रोड का काम बंद हो गया है।

नगर पालिका नहीं बना रही रोड

यहां तीसरी बार काम बंद किया गया है। यहां के लोगों का आरोप है कि गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार ने प्लांट नहीं बनाया है। नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। उधर, खंडवा रोड पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। रात में लोग गिर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद नगर पालिका रोड नहीं बना रही है। सनावद रोड करीब एक साल पहले बनाया था।

रोड पर ही लगा है पोल

यहां कई जगह गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा पोल शिफ्टिंग भी नहीं किया है। रोड पर ही पोल है। इससे यातायात बाधित होता है। इसके अलावा जैतापुर में नहर के दोनों ओर तीन फीट की रोड न बनाकर लोहे की जालियां लगा दी है। इससे रोड संकरा हो गया है।

मोरटक्का पुल दो सप्ताह से बंद

निममानुसार दोनों ओर रोड बनाना चाहिए। मोरटक्का पुल दो सप्ताह से बंद हैं। इसके चलते भारी वाहनों का आवागमन खरगोन, खंडवा, कसरावद से हो रहा है। रोजाना सैकड़ों वाहन निकलते हैं। इसके चलते भी सड़क खराब हो रही है। क्योंकि भारी वाहनों के लगातार चलने से सड़क उखड़ रही है। कई जगह गड्ढे हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button