ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

कोटवारों को दोगुना मिलेगा मानदेय, लाड़ली बहना का भी मिलेगा लाभ

भोपाल। शिवराज सरकार ने कोटवारों से किए वादों को पूरा करते हुए मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ और वर्दी का रंग खाकी रखने रविवार को आदेश जारी कर दिए। ऐसे कोटवार, जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उन्हें चार हजार रुपये के स्थान पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इतना ही नहीं, इन्हें प्रतिवर्ष 500 रुपये की वृद्धि भी दी जाएगी। सभी कोटवारों को सीयूजी मोबाइल सिम भी दी जाएगी और रिचार्ज करने का खर्च भी राजस्व विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। प्रदेश में 35 हजार कोटवार हैं।

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन कोटवार के पास तीन एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें एक हजार रुपये के स्थान पर दो हजार रुपय मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह तीन से साढ़े सात एक तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को प्रतिमाह छह सौ के स्थान पर एक हजार 200 और दस एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को चार सौ के स्थान पर एक हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोटवार परिवार की सभी पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं, प्रमुख राजस्व आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा। इसे सुनिश्चित करने के साथ सीयूजी मोबाइल सिम दिलाने की व्यवस्था की जाए।

पटवारियों को मिलेगा एक हजार अतिरिक्त हल्का भत्ता

इसके साथ ही राजस्व विभाग ने पटवारियों को मिलने वाले भत्तों के अतिरिक्त एग्रीस्टैक भत्ता प्रतिमाह चार हजार रुपये देने की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, पटवारियों द्वारा बहुत सा काम आनलाइन किया जाता है। इसके लिए सरकार ने यह अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है। साथ ही अतिरिक्त हल्का भत्ता अब पांच सौ के स्थान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button