कोटवारों को दोगुना मिलेगा मानदेय, लाड़ली बहना का भी मिलेगा लाभ

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन कोटवार के पास तीन एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें एक हजार रुपये के स्थान पर दो हजार रुपय मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह तीन से साढ़े सात एक तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को प्रतिमाह छह सौ के स्थान पर एक हजार 200 और दस एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को चार सौ के स्थान पर एक हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोटवार परिवार की सभी पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं, प्रमुख राजस्व आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा। इसे सुनिश्चित करने के साथ सीयूजी मोबाइल सिम दिलाने की व्यवस्था की जाए।
पटवारियों को मिलेगा एक हजार अतिरिक्त हल्का भत्ता
इसके साथ ही राजस्व विभाग ने पटवारियों को मिलने वाले भत्तों के अतिरिक्त एग्रीस्टैक भत्ता प्रतिमाह चार हजार रुपये देने की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, पटवारियों द्वारा बहुत सा काम आनलाइन किया जाता है। इसके लिए सरकार ने यह अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है। साथ ही अतिरिक्त हल्का भत्ता अब पांच सौ के स्थान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।