मध्यप्रदेश
इंदौर जिले में 100 वर्ष के मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित

*इंदौर जिले में 100 वर्ष के मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित
—
*कार्यक्रम शनिवार को
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है उनका सम्मान किया जायेगा।
सम्मान समारोह जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष क्रमांक 111 कलेक्टर कार्यालय में प्रात: साढ़े 11 बजे आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री जनक पलटा तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी श्री अमय खुरासिया की विशेष उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त श्री अनुप चंद्र पाण्डे, नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से जुड़ेगे वे जिले के वरिष्ठ मतदाता श्री भगतसिंह मुल्लासिंह से संवाद करेंगे।
कार्यक्रम में इंदौर जिले के सात ऐसे मतदाता जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इन सभी मतदाताओं को समारोह स्थल पर लाने एवं समारोह उपरांत वापस घर छोड़ने के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर मतदाताओं के सम्मान हेतु समिति गठित की गई है।