जमीन विवाद पर पिता-पुत्र के कपड़े उतारकर की मारपीट

राजगढ़ । जमीन व सोयाबीन को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद में तीन लोगों द्वारा पिता-पुत्र के कपड़े उतारकर अर्धनग्न करते हुए जमकर मारपीट की है। उन्हें वह बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे, बाद में उन्हें छुड़ाया गया। मारपीट व गाड़ी पर ले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी बहुप्रसारित हो गया। घटना के बाद शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है। एक को गिरफ्तार कर लिया है।
जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है उसमे दो लोग प्रभूलाल व अमित पिता प्रभूलाल अर्धनग्न अवस्था में नज़र आ रहे हैं। आरोपित प्रभूलाल को बाइक पर कहीं ले जाने का प्रयास करते हुए भी देखे जा रहे हैं। पूरे मामले को लेकर नंदगांव निवासी प्रभूलाल पिता मांगीलाल धाकड़ ने उनके पुत्र अमित के साथ नरसिंहगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।
प्रभुलाल ने शिकायत में दर्ज करवाया है की एक दिन पहले गांव में सोयाबीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते पुलिस गांव पहुंची थी। ऐसे में पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया था। उसी के तहत गुरुवार सुबह 9.30 बजे मैं अपनी मोटरसाइिकल से अपने पुत्र के साथ नरसिंहगढ़ थाने के लिए गांव से निकला था। ज़ब हम गांव के बाहर पंडित जी के कुएं के पास पहुंचे तब ही मैने रोड पर हमारी मोटरसाइकिल को सुरेन्द्र, विनोद व हरिओम पिता कन्हैयालाल धाकड़ तीनों ने हमारा रास्ता रोककर मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। मैंने चाबी मांगी तो अभद्रता करने लगे। मैंने अभद्रता करने से मना किया तो तीनों ने मिलकर बेल्ट, जूता व हाथों से पत्ती जैसी वस्तु से हमारे साथ मारपीट की। मेरा लड़का बचाने लगा तो उसके साथ भी तीनों ने मिलकर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने सुरेन्द्र, विनोद व हरिओम के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपित सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक पर ले जाना चाहते थे
शिकायत में कहा की अर्धनग्न कर मारपीट करने के बाद वह बाइक पर मुझे नाले की ओर ले जाना चाहते थे। उनकी योजना थी की जान से खत्म कर दिया जाए। उन्होंने बाइक पर बैठा भी लिया था। यह पूरी घटना रोड से निकलने वाले कई राहगीरों के द्वारा देखी गई है। मैं मना करता रह की कहीं मत ले जाओ, लेकिन वह जबरन बलपूर्वक तरीके से बाइक पर बैठाकर नाले मैं ले जाना चाह रहे थे, वहां वह जान से खत्म कर सकते थे।
आठ बीघा जमीन को लेकर हो रह विवाद
शिकायत में कहा कि आरोपित पक्ष मुझसे आठ बीघा जमीन लेना चाहता है। उनका कहना है की आठ बीघा जमीन हमें नहीं दोगे तो हम तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। वह किसी भी तरह से जमीन हथियाना चाहते हैं। ज़ब वह मारपीट करने लगे व बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे तो मैंने यह भी बोल दिया था की हमें छोड़ दो, हम आठ बीघा जमीन तुम्हें दे देंगे। कहा की घटना के दौरान उन्होंने मोबाइल व 15 हजार रुपये भी छीन लिए, हालांकि एफआइआर में मोबाइल व रुपये गिरने का जिक्र है।
घटना को लेकर नरसिंहगढ़ के वकीलों ने भी घटना की निंदा की है। पीड़ित पेशे से वकील है। ऐसे में इस पूरे प्रकरण को लेकर वकीलों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मामले की निंदा की है।
मेढ़ को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रह था। 2020-21 में भी विवाद हुआ था। हमने मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
– संतोष सिंह, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़