जेपी अस्पताल में बाहर खड़े वाहनों से रात में हो रही तोड़फोड़

भोपाल। जेपी अस्पताल में बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। पार्किंग में जुआ और शराब पार्टी, मरीजाें के मोबाइल चोरी, डाक्टर का लेपटाप चोरी के बाद अब सिविल सर्जन कार्यालय के ठीक सामने खड़ी नर्सिंग स्टाफ की मोपेड में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। वारदात शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात की है। हालांकि, इस संबंध में जब अस्पताल के जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने इस वारदात को वर्तमान और पूर्व पार्किंग संचालकों के आपसी विवाद से जुड़ा होने की आशंका जताई है।
दरअसल, श्वेता यहां नर्सिंग स्टाफ हैं। उन्हें शुक्रवार को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करनी थी। ऐसे में उन्होंने अपनी गाड़ी सिविल सर्जन कार्यालय के सामने सड़क के उस पार खड़ी की। सुबह काम खत्म होने पर जब वे वापस लौटी तो उनकी मोपेड की सीट पूरी तरह से फटी हुई थी। उसके टुकड़े आसपास ही बिखरे पड़े थे।
अजीब तर्क… श्वानों ने फाड़ी होगी सीट
इस संबंध में जब पार्किंग संचालक पंकज शर्मा से बात की गई तो उनकी ओर से बेहद अजीब तर्क दिया गया उनका कहना था कि किसी ने सीट पर कुछ खाने का सामान रखा होगा इस कारण श्वनों ने उसे खाने के चक्कर में सीट फाड़ दी है। पंकज शर्मा ने पार्किंग एरिया में अपनी ओर से 5 सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही है, ताकि किसी भी हरकत को रिकार्ड किया जा सके।
इनका कहना है
– अस्पताल की पार्किंग का संचालन करने वाले मौजूदा और पूर्व संचालक के बीच विवाद चल रहा है। हो सकता है उनके विवाद के चलते ऐसी हरकत की गई हो। इसकी जांच करा रहे हैं।
डा राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल