सोशल मीडिया पर नेताओं ने बढ़ाई सक्रियता, दावेदारों ने भी बनाई टीम

भोपाल। चुनावी तैयारियों में जुटे नेताओं ने इंटरनेट मीडिया में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कुछ नेताओं ने तो अलग से अपनी इंटरनेट मीडिया टीम भी बना ली है जो विभिन्न ग्रुपों में उनके कार्यक्रम प्रसारित करने के साथ ही उनके इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म को हैंडल कर रही है।
नेताओं ने मजबूत की टीम
वर्तमान की बात करें तो नेता जी गणेशोत्सव में कहां-कहां पूजन करने जाएंगे। या जा चुके हैं, उसकी पूरी जानकारी इंटरनेट मीडिया में अपडेट की जा रही है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों से लेकर भाजपा व कांग्रेस के ऐसे नेता जिन्हें विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए टिकट मिलने की उम्मीद है, उन सब ने इंटरनेट मीडिया टीम को मजबूत कर दिया है।
साथ ही विधानसभा क्षेत्रों के समाजसेवी, व्यापारी, धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई तक इंटरनेट मीडिया पर देकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं।
कुछ उदाहरण देखें
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने चुनाव से पहले ही अपने मीडिया सेल में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा ली है। वे नरेला विधानसभा क्षेत्र की जनता से हर जानकारी साझा करते हैं। इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर पर सक्रिय हैं।
वहीं नरेला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान, आसिफ जकी, मनोज शुक्ला ने इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी है। धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से लेकर खुशी व गम में लोगों के घर जाने की अपडेट इंटरने मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा 11 मील, गांधी नगर सहित पूरे क्षेत्र में कही भी विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण होते हैं तो इंटरनेट मीडिया पर तत्काल जानकारी साझा हो जाती है। इंटरनेट मीडिया में सबसे अधिक सक्रियता रामेश्वर शर्मा की दिख रही है। कांग्रेस में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा ने सकिय्रता बढ़ाई है।