मुख्य समाचार
थाना स्टेशन रोड पुलिस ने 17 पेटी अबैध शराब की पकड़ी व आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपीगण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के कुल मार्गदर्शन एवं पर्ववक्षण में दिनांक 14.09.23 को थाना स्टेशन रोड मुरैना को मुखबिर ने सूचना दी कि सरायछौला तरफ से बाईपास होकर लालौर मुडियाखेडा तरफ एक हरे रंग की लोडेड ओटो में दो व्यक्ति विक्री हेतु अवैध शराब व बीयर की पेटियाँ लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर तालौर फाटक पर चैकिग प्रारंभ की तभी मुखबिर के बताये अनुसार एक हरे रंग की मोटो मोबाइल नम्बर यूपी 82 एटी 2759 आती दिखी जिसे रोककर चैक किया तो उसमे 10 पेटी देशी शराब के चार्ट के भरी जिनमे प्रत्येक पेटी 18-48 पवार्टर जिन पर यूरू देशी सादा मदिरा का लेवल लगा है व 07 पेटी किंगफिशर बीयर की टिन की भरी हुई जिसने प्रत्येक पेटी मे 24-24 टिन बीयर की भरी हुई है उसमे बैठे दो को गिरफ्तार किया गया सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महोदय निरी0 राजकुमारी परमार, एसआई रामवीर सेथिंया प्रजार 683 बृजेन्द्र पाराशर, प्रआर 131 राजकुमार प्रचार 789 सुनील जायसवाल, आर 435 संजीव अटल आर 769 अराफात आर 676 कपिल पचौरी और 1327 विश्वजीत, आर 1108 मंरिन्द्र और 882 संतोष वाथम आर 50 राजीव आर] [1084] [जनीय शर्मा आर159 सतीश आर 1170 पवन आर 225 मोहर सिंह की विशेष भूमिका रही है।
