ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

कमजोर मांग से दालचीनी, जायफल, जावित्री और बाद्यान फूल में मंदी

इंदौर। मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण गरम मसालों में विशेष रूप से दालचीनी, जायफल, जावत्री, बाद्यान फूल में डिमांड बेहद कमजोर बनी हुई है। इनकी छुटपुट आवक से बाजार में स्टाक बढ़ता जा रहा है। इसके चलते व्यापारी दामों में कटौती कर स्टाक हल्का करने में जुट गए हैं। इससे दालचीनी में 25 रुपये घटकर 240-250, जायफल 25 रुपये घटकर 600-650, बेस्ट 650-700 जावित्री 50 रुपये घटकर 1900-2000 और बाद्यान फूल 25 रुपये घटकर 550 से 650 रुपये प्रति किलो रह गया।

व्यापारियों का कहना है कि आगे मौसम ठंडा होने पर इनकी डिमांड पुन: बाजार में देखने को मिल सकती है। जीरा उत्पादक केंद्र ऊंझा में भी मांग का सपोर्ट नहीं मिलने से वहां जीरा के दाम कुछ कमजोर बोले जाने लगे हैं। ऐसे मे इंदौर में भी जीरा की कीमतों में मंदी की स्थिति बन सकती है। शकर में उठाव कम होने के कारण मिलें भी बिक्री टेंडर के दाम बढ़ाने में रुचि नहीं ले रही है, जिससे शकर के दामों में स्थिरता रही। शकर नीचे में 3960 तथा ऊपर में 3980 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। शकर की आवक पांच गाड़ी की रही।

नारियल में फिलहाल ग्राहकी बेहद सुस्त है, लेकिन अगले सप्ताह से नारियल में गणेश चतुर्थी की ग्राहकी देखने को मिल सकती है। इससे उस दौरान नारियल के दामों में कुछ सुधार की स्थिति बन सकती है। नारियल की आवक दो गाड़ी की रही। खोपरा गोला और बूरा में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। नारियल 100 भरती 1500-1550, 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1700-1750, 200 भरती 1800-1850, 250 भरती 1900-1950 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 110-125 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2150-3450 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

शकर के दाम – शकर 3960-3970, एम-शकर 3975-3980, गुड़ भेली 4000-4100, कटोरा 4300-4400, लड्डू 4500-4600, गिलास एक किलो 4600-4800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। नारियल – नारियल 100 भरती 1500-1550, 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1700-1750, 200 भरती 1800-1850, 250 भरती 1900-1950 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 110-125 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2150-3450 रुपये प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

फलाहारी के दाम – रायल रतन सच्चामोती (1 किलो) 7870, रायलरतन सच्चामोती (500 ग्राम) 7930 व लूज 7450, रायल सच्चामोती पोहा एक किलो 5400 व 35 किलो पैकिंग में 4800, सच्चामोती मोरधन (आधा किलो) 9700 रुपये। साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 7910, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 7970 सच्चामोती (लूज) 7480 सच्चासाबू एगमार्क एक किलो 7910 सच्चासाबू एगमार्क (500 ग्राम) 7970 रुपये के भाव बताए गए।

पूजन सामग्री के दाम – देशी कपूर 550 से 750, ब्रांडेड कपूर 750 से 800, पूजा बादाम 110 से 125, बेस्ट 175 से 190, पूजा सुपारी 475, अरीठा 130, सिंदूर (25 किलो) 7400 रुपये।

मसालों के दाम – हल्दी निजामाबाद 170 से 200, हल्दी लालगाय 250-275 कालीमिर्च गारबल 635 से 640 एटम 645 से 655, मटरदाना 685 से 700, जीरा ऊंझा 655 से 675, बेस्ट 685 से 705 ए. बेस्ट 715-725 सौंफ मोटी 280 से 285, मीडियम 300 से 325, बेस्ट 375 से 425, बारीक 350 से 425, लौंग मीडियम 940 से 945, बेस्ट 955-971, दालचीनी 240-250, जायफल 600-650, बेस्ट 650-700 जावत्री 1900-2000, बड़ी इलायची 925 से 1050 मीडियम 1125-1175 बेस्ट 1200 से 1250, पत्थरफूल 340 से 365, बेस्ट 425-550, बाद्यान फूल 550 से 650, शाहजीरा खर 340-355, ग्रीन 580-600, तेजपान 90-110, नागकेसर 750, सौंठ 325-425 धोली मूसली 1400 से 1450, सिंघाड़ा छोटा 101-115 बड़ा 120-127 हींग 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2920, पावडर 850-900, हरी इलायची 1875-1975 मीडियम बोल्ड 2025 से 2125 बोल्ड 2250-2300 बेस्ट ए बोल्ड 2450-2700 और सफेद तिल्ली 148-155 बेस्ट 155-160 रुपये।

सूखे मेवों के दाम – काजू डब्ल्यू 240 नंबर 725-750, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 625 से 675, काजू डब्ल्यू 300 नंबर 575-600, काजू जेएच 575-625, टुकड़ी 525-550, बादाम इंडिपेंडेंट 585-610 अमेरिकन 675 से 700 नई आस्ट्रेलियन बादाम 685-690 टाच 525-550 खसखस मीडियम 675-775 बेस्ट 950-1200 ए.बेस्ट 1250 तरबूज मगज 650-700 खारक काली 225-235 खारक रंगकाट 245 से 260, बेस्ट 275 से 285 ए. बेस्ट 315-330 किशमिश कंधारी 375 से 425, बेस्ट 550-650, इंडियन 140 से 155 बेस्ट 175 से 215, चारोली 1385 से 1550, मुनक्का 450 से 650 बेस्ट 750 से 850, अंजीर 850 से 1150 बेस्ट 1250 से 1650 मखाना 425 से 450, मीडियम 500 से 575 बेस्ट 700-800, केसर ब्रांडेड 173 अन्य 140-150 पिस्ता 1500-1680 नमकीन पिस्ता 850 से 950 अखरोट 450 से 500, बेस्ट 550 से 650, अखरोट गिरी 700 से 1050 जर्दालू 250 से 300, बेस्ट 450 से 500 गोंद नाइजीरिया 160-250, गोंद धावड़ा 275-700 रुपये।

Related Articles

Back to top button